रॉयल ग्लिट्ज़ के साथ अल्टीमेट होम मेकओवर फिल्म में नज़र आएंगी दीपिका

( 2017 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 25 10:09

रॉयल ग्लिट्ज़ के साथ अल्टीमेट होम मेकओवर फिल्म में नज़र आएंगी दीपिका

उदयपुर : भारत में डेकॉर ट्रेंड स्थापित करने वाली प्रमुख कंपनी, एशियन पेंट्स, अपने लग्ज़री ब्रांड रॉयल ग्लिट्ज़ को प्रीमियम वॉल फ़िनिश से अब एक संपूर्ण होम डेकॉर के तौर पर उभार रही है। यह जर्नी जीवंत हो उठती है जब ब्रांड एंबेसडर दीपिका पादुकोण एक नए विज्ञापन में नज़र आती हैं और इसी के साथ वह पर्दे पर अपनी वापसी भी कर रही हैं, जिसका लोग लंबे अरसे से इंतज़ार कर रहे थे । यह अभियान उन सामान्य पेंट की श्रेणियों से कहीं आगे है, जहां आमतौर पर शेड्स और फ़िनिश पर ही ध्यान केंद्रित होता है। यह रॉयल ग्लिट्ज़ को केवल एक लग्ज़री पेंट से कहीं बढ़कर स्थापित करता है - जहां यह हर डिज़ाइन स्टोरी का स्टार्टिंग पॉइंट बन जाता है। एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंगल ने कहा, "रॉयल ग्लिट्ज़ के साथ हम इस बात को नए तरीके से परिभाषित करेंगे कि भारतीय घरों के लिए लग्ज़री का अर्थ क्या है। एशियन पेंट्स में हम हमेशा से ख़ुद को अभिव्यक्त करने की शक्ति में विश्वास करते रहे हैं जो वाक़ई किसी घर को आपका बनाती है। यह भावनात्मक रूप से जीवंत जगहों का निर्माण करने के बारे में है जो दर्शाती हैं कि आप हैं कौन। रॉयल ग्लिट्ज़ अभियान इस बात का जश्न मनाता है कि कैसे सिर्फ़ एक अकेली दीवार भी पूरे स्थान को बदल सकती है, यह दर्शाता है कि डिज़ाइन की शुरुआत ख़ुद की अभिव्यक्ति से होती है। यह दर्शकों को आमंत्रित करता है कि वो अपने घरों को मात्र एक स्थिर ढांचे के रूप में न देखें बल्कि इस उभरती हुई भावना के रूप में देखें कि ये घर उनके अस्तित्व की पहचान हैं। हमें ग्लोबल आयकॉन दीपिका के साथ सहयोग जारी रखने की भी ख़ुशी है जो शालीनता और लग्ज़री का प्रतीक हैं।"


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.