अपेक्स यूनिवर्सिटी राजस्थान और रोमानिया विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

( 1432 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 25 09:09

अपेक्स यूनिवर्सिटी राजस्थान और रोमानिया विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

नई दिल्ली। अपेक्स यूनिवर्सिटी राजस्थान के प्रोफेसर अमेरिका सिंह एवं डॉ. राजेंद्र शर्मा ने दिल्ली में दिल्ली स्टेट रोमानिया वेलफेयर काउंसिल की सीईओ निकोलता एन. क्यौं फीडिन तथा पैसेज कंसलटेंट एलएलपी के सीईओ कमलप्रीत सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर फॉरेन स्टूडेंट एक्सचेंज से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में विशेष रूप से रोमानिया के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू (MoU) करने तथा स्किल इंडिया और विकसित भारत 2047 के अंतर्गत भारतीय और रोमानियाई विश्वविद्यालयों को किन-किन क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कार्य करना चाहिए, इस पर चर्चा की गई।

मुलाकात के दौरान यह भी तय हुआ कि रोमानिया सहित अन्य देशों के विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही जयपुर स्थित अपेक्स यूनिवर्सिटी का दौरा करेगा, जहाँ दोनों पक्षों के बीच विशेष बिंदुओं पर गहन चर्चा की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.