उदयपुर, ब्रह्म समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन द्वारा सम्पूर्ण विप्र समाज के विद्यार्थियों लिए निर्मित जयपुर में क्षिप्रा पथ, मानसरोवर स्थित परशुराम ज्ञानपीठ का गत 06 सितम्बर 2025 को उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एच. आर. दवे ने बताया कि इस 6 मंजिले भवन के भव्य उद्घाटन के पश्चात अब इस भवन के उद्देश्यों के अनुरूप विप्र विद्यार्थियों की आईएएस एवं आरएएस जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करने हेतु एक विशाल सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। सर्व ब्राह्मण समाज के इच्छुक एवं प्रतिभाशाली युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा के क्षेत्र में वांछित ज्ञान और सफलता प्राप्ति के लिए अनुभवी तथा परीक्षा विशेषज्ञ प्रशासनिक अधिकारियों का यह स्वर्णिम संगम है जो कि विप्र परीक्षार्थी के लिए अवश्य ही सफलता की ओर महापथप्रदर्शक साबित होगा।
यह सेमिनार दिनांक 14 सितम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे परशुराम ज्ञानपीठ, शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर में आयोजित होगा। यह समस्त ब्राह्मण समाज के विद्यार्थियों हेतु आईएएस, आईपीएस एवं आरएएस, आरपीएस जैसी उच्च सेवाओं एवं पुलिस सब-इंस्पेक्टर की तैयारी के लिए की गई एक अभूतपूर्व तथा ऐतिहासिक पहल है। देश-प्रदेश के शीर्ष आईएएस, आईपीएस एवं आरएएस, आरपीएस अधिकारी द्वारा मार्गदर्शन इस महा संगम का विशेष आकर्षण होगा जो कि वे अपना इस क्षेत्र का ज्ञान एवं अनुभव सीधे साझा कर उनके संघर्ष और सफलता के अनमोल राज़ की कहानी इस सेमिनार में बताएंगे।
शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गणेश नागदा ने जारी प्रेस नोट में बताया कि केवल ब्राह्मण विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस सेमिनार में राजस्थान ही नहीं अपितु अन्य राज्यों से भी कई अभ्यर्थी शामिल होने की सम्भावना है, अतः सीमित सीटें होने से विद्यार्थी आज ही अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। सेमिनार पश्चात 500 विद्यार्थियों के कोचिंग की व्यवस्था की गयी है जिसमें आर्थिक रुप से अक्षम अभ्यर्थी निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे।