उदयपुर - स्वतंत्रता सेनानी मास्टर किशनलाल वर्मा सेवा ट्रस्ट अंबामाता द्वारा शिक्षक दिवस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुझड़ा में ट्रस्ट अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उपरणा पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन करते हुए करीब 25 छात्र छात्राओं को अलग से उपरणा पहना स्मृति चिन्ह एवम् बेग भेंट करके सम्मान किया इस अवसर पर समाज सेवी बीडी समूह के निर्देशक रानू वारसी ने भी सराहनीय सहयोग दिया ।
मातृकृपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामनाथ सिंह चौहान ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर छात्र छात्राओं को स्वस्थ निरोगी स्वास्थ्य रखने के लिए आवश्यक जानकारीयां दी विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र ओझा ने ट्रस्ट सेवाओं की सराहना करते हुए ट्रस्ट कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है ।