कोटा,1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर रक्तदान शिविर का आयोजन इमाद यूथ फाउंडेशन द्वारा किया गया!
कैम्प के संयोजक अमन ख़ान द्वारा बताया गया की ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके जुलूस में आने वाले लोगो द्वारा रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा थेलेसिमिया पीड़ित बच्चो, के लिए रक्त की पूर्ति हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया!
सहसंयोजक साहिल ख़ान ने बताया कि एमबीएस ब्लड बैंक में रक्त की कमी को कैम्प द्वारा पूर्ण करने की कोशिश की गई!
शिविर में नईमुद्दीन गुड्डू जी,राखी गौतम जी,आमीन पठान जी, अमित धारीवाल जी ,सोनू कुरैशी,सोनू अब्बासी, मोइज़ुद्दीन गुड्डू ,ताहिर ख़ान,आमीन अली,अतीक अब्बासी,सद्दाम अब्बासी आदि ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर लोगो को संबोधित किया!
इस दौरान संस्था के जावेद ख़ान आरिफ ख़ान,आसिफ़ अली,शोएब अंसारी,शादाब अंसारी,समीर अली,शान अख्तर,शोएब भाई(मर्जी),शोएब,राशिक,अली फ़राज़ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे!