आमजन को राहत पहुंचाने मुस्तैद रहें अधिकारी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं - प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा

( 1891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 25 16:09

प्रभारी मंत्री ने खेरवाड़ा क्षेत्र में लिया हालात का जायजा अधिकारियों को दिए मुख्यालय पर रहने के निर्देश

आमजन को राहत पहुंचाने मुस्तैद रहें अधिकारी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं - प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा

 प्रदेश में चल रहे भारी बारिश के दौर के बीच मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन को राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे पर पहुंचे तथा हालातों का जायजा लिया। इसी क्रम में शनिवार को जिले के प्रभारी एवं राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने अतिवृष्टि प्रभावित खेरवाड़ा ब्लॉक का दौरा किया।

प्रभारी मंत्री श्री मीणा शनिवार सुबह अहमदाबाद से रवाना होकर खेरवाड़ा पहुंचे। डाक बंगले में अधिकारियों से अतिवृष्टि से हुए नुकसान, ग्रामीणों के फसलों का नुकसान तथा क्षतिग्रस्त सड़के तथा ग्रामीणों के टूटे मकान आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की हर संभव मदद की जाए तथा तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। श्री मीणा ने कहा कि वह सजग व जागरूक रहकर स्थिति का मुकाबला करने के लिए हर समय तैयार रहें, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतिवृष्टि से ग्रामीणों के हुए नुकसान का आंकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।  सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजेंद्र कुमार परेवा को क्षेत्र में ही रहकर सड़कों की स्थिति का आंकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा आवश्यकता अनुसार सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री मीणा ने खेरवाड़ा कस्बे की एमबीसी पुलिया पहुंचकर वहां निरीक्षण किया तथा पुलिया के क्षतिग्रस्त हिस्से को भी देखा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी जय सिंह, तहसीलदार रेवत राम भील, पूर्व विधायक नाना लाल अहारी, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, सरपंच लक्ष्मी अहारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.