वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 रविवार से

( 1519 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 25 16:09

उदयपुर में 93 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन 31 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा,प्रशासन ने पूर्ण की तैयारियां

उदयपुर,  राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 (माध्यमिक शिक्षा) 7 से 12 सितम्बर तक आयोजित होगी। इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। प्रदेश भर में बारिश के दौर के बीच आयोग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 9 बजे बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों से समय से पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की अपील की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं परीक्षा समन्वयक दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के तहत 7 सितम्बर को गु्रप ए के सुबह 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान का तथा दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा। दोनों पारियों में 31 हजार 128 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। श्री राठौड़ ने बताया कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व तक ही हो पाएगा। इसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

समय से पहले पहुंचने की अपील
बारिश के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम समय के भरोसे नहीं रहकर समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और वे परीक्षा से वंचित नहीं रहें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.