पीएमसीएच उदयपुर में दो दिवसीय द्वितीय टेम्पोरल बोन डिसेक्शन कार्यशाला का शुरू

( 1494 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 25 16:09

पीएमसीएच उदयपुर में दो दिवसीय द्वितीय टेम्पोरल बोन डिसेक्शन कार्यशाला का शुरू


उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कान,नाक एवं गला रोग विभाग की ओर से दो दिवसीय ’द्वितीय टेम्पोरल बोन डिसेक्शन कार्यशाला’ का आज शुभारम्भ हुआ। 7 सिमम्बर तक चलने वाली इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि बेंगलुरु के डॉ.विनय विजयेन्द्र,वरिष्ठ कान,नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ.ए.के.गुप्ता पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम. मंगल,पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.यू.एस.परिहार,ईएनटी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं आयोजन चेयरपर्सन डॉ.रिचा गुप्ता एवं आयोजन सचिव एवं कोर्स डॉयरेक्टर डॉ.एस.एस.कौशिक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
उद्घाटन के इस अवसर पर पीएमयू के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल ने कहा कि यह कार्यशाला चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो न केवल ईएनटी विशेषज्ञों को लाभान्वित करेगी बल्कि नवोदित चिकित्सकों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी।
आयोजन चेयरपर्सन डॉ.रिचा गुप्ता ने कहा कि ये कार्यशाला ईएनटी सर्जनों को टेम्पोरल बोन की एनाटॉमी, विभिन्न सर्जिकल तकनीकों (जैसे मास्टॉयडेक्टॉमी, फेशियल नर्व डीकंप्रेसन) और इम्प्लांट सर्जरी के लिए आवश्यक कौशल सिखाने के लिए आयोजित की जाती हैं.
आयोजन सचिव डॉ.एस.एस.कौशिक कार्यशाला का उद्देश्य ईएनटी क्षेत्र के चिकित्सकों, प्रशिक्षुओं एवं छात्रों को अस्थि विच्छेदन (बोन डिसेक्शन) की नवीनतम तकनीकों एवं गहन समझ से अवगत कराना है। प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो उनके शल्य चिकित्सा कौशल को और अधिक समृद्ध करेगा।
कार्यशाला में ईएनटी क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों की जानकारी के साथ ही प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गई। इस वर्कशॉप का संचालन कोर्स डायरेक्टर डॉ.विनय विजयेन्द्र एवं डॉ.एस.एस.कौशिक ने किया। जबकि डॉ.महेश वी.के. एवं डॉ.श्वेता आनंद ने सह-सचिव की भूमिका निभाई।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.