उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान की नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षक दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने प्रधानाध्यापिका डॉ. अर्चना गोलवलकर सहित सभी शिक्षकों को सम्मान-पत्र और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। छात्रों ने गुरु मंत्र एवं गुरुदेव कैलाश ‘मानव’ का स्मरण कर गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा एवं आभार प्रकट किया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक दिवस गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा व्यक्त करने का पावन अवसर है। उन्होंने बताया कि एक सच्चा गुरु विद्यार्थियों के जीवन को दिशा और उद्देश्य प्रदान करता है।