पेसिफ़िक विश्वविद्यालय के पेसिफ़िक पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं पेसिफ़िक इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉण् मुकेश श्रीमाली ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का दान ही नहीं करतेए बल्कि विद्यार्थियों के जीवन मूल्यों और व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक दिवस हमें उन गुरुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता हैए जिन्होंने समाज को दिशा देने का कार्य किया है।
इस अवसर पर व्याख्याता श्री राजीव शर्मा और श्री आमोस मार्क ने अपने विचार व्यक्त किए। श्री राजीव जी ने विद्यार्थियों को हमेशा कड़ी मेहनत से जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए कहा। वहीं श्री आमोस जी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं और सही दिशा दिखाने का कार्य करते हैं। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के बीच एक मिनट की विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया।