दादाभाई नौरोजी की जयंती पर कांग्रेस मीडिया सेंटर पर श्रद्धांजलि

( 1514 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 25 03:09

दादाभाई नौरोजी की जयंती पर कांग्रेस मीडिया सेंटर पर श्रद्धांजलि

उदयपुरभारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के पथप्रदर्शक एवं महान विचारक दादाभाई नौरोजी की जयंती के अवसर पर "रक्षाबंधन" धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि “दादाभाई नौरोजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे। उन्होंने न सिर्फ आर्थिक शोषण की सच्चाई को उजागर किया बल्कि भारत के लोगों में जागृति का दीप भी जलाया। उनका जीवन हमें राष्ट्रहित और निःस्वार्थ सेवा का संदेश देता है।”

कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी दादाभाई नौरोजी के योगदान को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महेंद्रनाथ पुरोहित, नरेश स्वामी, ओम आगाल, संजय नलवाया, पारस नागौरी, विजय पंडियार, नरेश साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.