अनन्त चतुर्दशी सामूहिक उद्यापन 6 सितम्बर को

( 1186 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 25 02:09

उदयपुर। त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज उदयपुर द्वारा शनिवार दिनांक 6 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी व्रत का सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम संत कंवरराम भवन सेक्टर 14 में होगा।
त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज उदयपुर के सचिव अनिल पाण्डे के अनुसार उद्यापन कार्यक्रम में 32 जोड़े भाग ले रहे है। आयोजन को लेकर समाज की बैठक लक्ष्मीनारायण पण्ड्या के मुख्य आतिथ्य तथा अध्यक्ष पवन अमरावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। बैठक में जगदीश त्रिवेदी, हेमंत पण्ड्या, गिरीश उपाध्याय, विनोद पाण्डे, प्रवीण त्रिवेदी, नितिन पाण्डे, श्रीमती संध्या त्रिवेदी, श्रीमती रीता त्रिवेदी, श्रीमती रंजना अमरावत, श्रीमती कल्पना पण्ड्या, श्रीमती ज्योति त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.