मैरे आक़ा आए मरहबा, मैरे दाता आए मरहबा...

( 1852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 25 01:09

 मैरे आक़ा आए मरहबा, मैरे दाता आए मरहबा...

 मैरे आक़ा आए मरहबा, मैरे दाता आए मरहबा...
- 1500 साला जश्न है रब के हबीब का, हर बच्चा मैरे शहर का कहता है मरहबा...
- गली-गली सज गई शहर-शहर सज गया आए नबी प्यारे नबी मेरा भी घर सज गया...
- जश्ने ईद मीलादुन्नबी का दूसरा जलसा सम्पन्न, शहर में आज निकलेगा भव्य जुलूसे मोहम्मदी
         उदयपुर। शहर के अंजुमन चैक में अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर के बैनर तले इस वर्ष पैगम्बरे इस्लाम के 1500वें यौमे पैदाइश के अवसर पर मनाये जा रहे दो दिवसीय जश्ने ईद मीलादुन्नबी के दूसरे जलसे का आगाज गुरूवार रात्रि बाद नमाजे इशा कलामे पाक की तिलावत से हुआ जो देर रात्रि सलातो-सलाम के साथ सम्पन्न हुआ।
          अंजुमन सदर हाजी मुख्तार अहमद कुरैशी ने बताया कि जलसे के मुख्य वक्ता खलीफा-ए-ताजुश्शरीया अल्हाज मुफ्ती मसीहुद्दीन हश्मती उतरौला-बलरामपुरी ने पैगम्बरे इस्लाम की जीवनी को अपनाते हुए नेक रास्ते पर चलने और समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने पर जोर दिया। वहीं सैयद शाह हसनैन बकाई कादरी शफीपुर शरीफ ने अपनी तकरीर में इस्लाम की तालीमात के जरिये मौजूदा दौर में मुसलमानों को हर क्षेत्र में आगे आने की प्रेरणा दी। मौलाना रफीक रजा कादरी मुम्बई, हमदम फैजी धनबादी दिल्ली और शमीम फैजी ने अपने-अपने अंदाज में बेहतरीन नातिया कलाम करते हुए समां बांधा जिस पर पूरा पांडाल मैरे आक़ा आए मरहबा, मैरे दाता आए मरहबा... के नारों से गुंज उठा। इस अवसर पर मौलाना जुलकरनैन, मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना आस मोहम्मद सहित शहरभर के मुकामी आलिमे-दीन मौजूद रहे। अंजुमन कमेटी से नायब सदर फारूख कुरैशी, जॉइंट सेक्रेट्री इजहार हुसैन, कैबिनेट मेंबर अनीस रज़ा,फखरुद्दीन शेख, तौकीर मोहम्मद,तनवीर चिश्ती ,फिरोज बशीर, सिराज मोहम्मद, आदिल खान, इरशाद खान सहित शहर के अनेक मौतबिरान व युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
        अंजुमन सेक्रेट्री एडवोकेट मुस्तफा शेख ने बताया कि जुलूसे मोहम्मदी 5 सितम्बर बरोज शुक्रवार को बाद नमाजे जुम्आ 1 बजे अन्जुमन चैक से निकलेगा। जुलूस सिंधी बाजार, बड़ा बाजार, घण्टाघर, मोती चोहट्टा, हरवेन्जी का खुर्रा, हाथीपोल, सिलावटवाड़ी, बिच्छुघाटी, जाटवाड़ी, नई पुलिया, अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती, आयुर्वेदिक कॉलेज चैराहा होते हुए चरक छात्रावास के पास से अंदर जाते हुए रजा कॉलोनी बड़ी मस्जिद से निकलकर मुल्लातलाई चैराहे होते हुए हजरत इमरत रसूल शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह परिसर में स्थित दरगाह मुफ्ती जहीरूल हसन रहमतुल्लाह अलैह बड़े मौलाना साहब की मजार शरीफ पर उर्स के मौके पर चादर शरीफ पेश की जाएगी। जुलूस में शहर की सभी मोहल्ला कमेटियां, दरगाह कमेटियां, विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठन, मदरसे व स्कूलों के बच्चे तिलावत, नात और सलाम पेश करते हुए शामिल होंगे। जुलूस का समापन रात्रि 10 बजे होगा।
प्रवक्ता राशिद खान ने बताया खांजीपीर से जुलूस जुम्मे की नमाज के बाद नुरी चोक से निकल अंजुमन पहुँचेगा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.