बारिश और परीक्षाओं से प्रभावित जिलों में शिक्षा अधिकारी तय करेंगे खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर

( 1877 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 25 05:09

उदयपुर। माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं प्राथमिक-उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रस्तावित 69वीं जिला एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं। जिन जिलों में भारी बारिश और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के कारण आयोजन प्रभावित हो रहा है, वहां प्रतियोगिताओं का कैलेंडर और स्थान जिला शिक्षा अधिकारी तय करेंगे। वहीं, अन्य जिलों में प्रतियोगिताएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि प्रभावित जिलों में भी 13 सितम्बर तक प्रथम समूह की जिला स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं स्थगित रहेंगी। साथ ही 36वीं राज्य स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को भी अगले आदेश तक टाल दिया गया है।

निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जहां बारिश और परीक्षाओं से कोई बाधा नहीं है, वहां प्रतियोगिताएं पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार कराई जाएंगी। हालांकि, जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं और दल गठन की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है।

शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक (14 वर्षीय वर्ग) प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 से 9 सितम्बर तक निर्धारित किया गया था। ऐसे जिलों में, जहां बारिश और परीक्षाओं का असर नहीं है, प्रतियोगिताएं गुरुवार से शुरू हो जाएंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.