जज को मिली धमकी, पांच अरब की फिरौती की मांग

( 2548 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 25 05:09

प्रयागराज निवासी आरोपी की तलाश में पुलिस सक्रिय

जज को मिली धमकी, पांच अरब की फिरौती की मांग

रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र में पदस्थ जस्टिस मोहिनी भदौरिया को एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र में आरोपी ने जिंदा रहने की शर्त पर पांच अरब रुपए की मांग की है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने धारा 308(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पत्र लिखने वाले ने अपना नाम संदीप सिंह पिता छत्रपाल बताया है और निवास प्रयागराज जिले के बारा थाना अंतर्गत लोहगारा बताया है। आरोपी ने जज को जान से मारने की धमकी दी है और खुद को कुख्यात डकैत सरगना हनुमान के गिरोह का सदस्य बताया है।

पत्र में आरोपी ने रकम उत्तर प्रदेश के बड़गड़ जंगल में मंगवाने की बात कही है और जज को स्वयं वहां आने का निर्देश दिया है। घटना के बाद पुलिस टीम आरोपी की तलाश में प्रयागराज रवाना हो गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.