उदयपुर का सबसे बड़ा और भव्य कवि सम्मेलन एक मात्र हिंदू महासेना टाइगरफ़ोर्स द्वारा महंत श्री श्याम बाबा द्वारा सूरज पोल तांगा स्टैंड पर आयोजित किया जाता है यह कवि सम्मेलन गणपति महोत्सव पर आयोजित किया जाता है हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी यह कवि सम्मेलन 4 सितंबर 2025 को साय 8 बजे से शुरू होकर अपने नियत समय तक चलेगा
कार्यक्रम के आयोजक महंत श्री श्याम बाबा ने बताया कि इस कार्यक्रम के सूत्रधार गिरीश जी विद्रोही हैं एवम उनके नेतृत्व मैं भोपाल से गीतकार संजय सिंह बाबूजी, कपासन से वीर रस कवि शंकर सुखवाल, नाथद्वारा से हास्यरस गीतकार लोकेश महाकाली, इंदौर से हास्य कवि कमलेश दवे ‘ सहज ‘ आँता से पंडित देवेन्द्र वैष्णव, नागदा से हास्य कवि महिमा दवे, नयागांव से रोहिणी पांड्या, उदयपुर से डॉ पुरुषोत्तम शक्दीपीय, सिंगोली से गिरिराज गंभीर आदि काव्य पाठ करेंगे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निर्मल जी पंडित रहेंगे।
एंकर नितिन दशोरा मंच संचालक के तौर के मौजूद रहेंगे। महंत श्याम बाबा ने सभी उदयपुर वासियो को आमंत्रित करते हुए कहा है की आप सभी पधार के कवि सम्मेलन का गौरव बड़ाये।