खांजीपीर में सम्पन्न हुआ 20वां जश्न-ए-मिलाद

( 4004 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 25 16:09

खांजीपीर में सम्पन्न हुआ 20वां जश्न-ए-मिलाद

खांजीपीर में आज 20वां जश्न-ए-मिलाद बड़ी शान-ओ-शौकत और रूहानी माहौल में सम्पन्न हुआ। ईद-ए-मिलादुन्नबी ﷺ के इस जश्न को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला।

इस मौके पर बरेली से तशरीफ़ लाए तौसीफ रज़ा साहब और डॉ. आसिफ सैफ़ी साहब ने हुज़ूर-ए-अकरम ﷺ की जीवनी पर असरदार तक़रीर पेश की।

महफ़िल में जावेद कादरी ने नात-ए-पाक का कलाम पेश कर महफ़िल को नूरानी बना दिया।

इस पूरे जश्न की कामयाबी में अशरफी तंज़ीम की पूरी टीम की मेहनत और लगन काबिले तारीफ़ रही। तंज़ीम की जानिब से सभी मेहमानों और अन्जुमन को शुक्रिया अदा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.