श्री मेवाड़ हेलीकाप्टर सर्विसेज उदयपुर के 10  वर्ष पूर्ण,

( 4391 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 25 15:09

श्रीजी लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने की नई वेबसाईट लॉन्च

श्री मेवाड़ हेलीकाप्टर सर्विसेज उदयपुर के 10  वर्ष पूर्ण,


उदयपुर। शुन्य से दस तक के सफर में आज श्री मेवाड़ हेलीकाप्टर सर्विसेज उदयपुर के 10  वर्ष पूर्ण होने पर सिटी पैलेस उदयपुर में आयोजित एक समारोह में श्री जी हुज़ूर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कंपनी की डिजिटल मेवाड़ हेलीकोप्टर सर्विसेज एप्प व नई वेबसाइट की शुरुआत की।
कंपनी के फाउंडर कैप्टिन विक्रांत शाकद्विपी ने भविष्य में अपनी योजनाआंे और उदयपुर को प्राइवेट एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने व राजस्थान की अन्य जगहों पर भी हेलीकाप्टर और चार्टर सुविधा उपलब्ध करने की जानकारी दी।
सीईओ प्राची शाकद्वीपी ने एप्प के बारें में जानकारी साजा की कि अब घर बैठे सभी लोग हेलीकाप्टर और चार्टर प्लेन बुक कर सकते है व अन्य सर्विसेज का लाभ इन्क्वायरी अपने मोबाइल से कर सकते हे।  कंपनी की एप्प गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्थ रहेगी। वह ेप्प ूूूण्उीतपकमेण्बवउ से डाउनलोड कर सकते है    
इस उपलक्ष पर कंपनी के पुराने स्टाफ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मान भी किया गया, साथ ही कंपनी की सीईओ प्राची शाकद्वीपी, कंपनी क़े प्रबन्ध निदेशक केप्टन विक्रान्त शाकद्वीपी, जयपुर ब्रांच हेड हर्ष सोनी ने गुलदस्ता व उपरना पहना कर श्री जी का स्वागत किया।  अंत में केक कट करके श्रीजी लक्ष्यराज सिंह ने सभी को शुभकामनये दी वह ऐसे ही आगे प्रगति करने की बधाई दी।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.