अनंत चतुर्दशी , ईद मिलादुन्नबी   को सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की- जिला कलेक्टर पीयूष  समारिया

( 5962 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 25 04:09

अनंत चतुर्दशी , ईद मिलादुन्नबी   को सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की- जिला कलेक्टर पीयूष  समारिया

के डी अब्बासी 

कोटा। जिला कलक्टर  पीयूष समारिया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि देशभर  में प्रसिद्ध अनन्त चतुर्दशी शोभायात्रा का भव्य  आयोजन समिति पदाधिकारियों,जिला प्रशासन, पुलिस एवं आमजन के सहयोग से किया जाएगा।  उन्होंने अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा, ईद मिलादुन्नबी सहित अन्य पर्वों का आयोजन सौहार्द एवं भाईचारे के साथ करने की अपील की।

 

जिला कलक्टर ने कहा कि शोभायात्रा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी शोभायात्रा के मार्ग की विजिट कर  समिति पदाधिकारियों के साथ चर्चा करे और सुरक्षा व्यवस्था, झूलते तारों को ठीक करने, जर्जर भवनों की बैरिकेडिंग करने सहित अन्य निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं वॉलंटियर्स पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियो के साथ समन्वय रखें। 

 

जिला कलक्टर ने कहा कि शोभायात्रा के मार्ग पर पर्याप्त लाईटिंग हो और आवारा पशुओं का विचरण न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, विसर्जन स्थलों पर एसडीआरएफ की प्रशिक्षित टीम एवं नावों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। 

में समारिया ने शोभायात्रा के मार्ग पर बने गड्ढे, नालियां आदि कवर करने एवं केबल के तार ऊंचे करने के निर्देश दिए। उन्होंने शोभायात्रा का मार्ग साफ रखने के निर्देश दिए।

 

कोटा शहर एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि पुलिस अधिकारियों, प्रशासन एवं आयोजन समिति पदाधिकारियों का बेहतर समन्वय हो ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.