सरकार ने कम नहीं की रॉयल्टी दर, मार्बल व्यापारी भ्रम में

( 3945 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 25 13:09


उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गंगावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक रॉयल्टी की दर कम नहीं किये जाने से भ्रम की स्थिति  में है जबकि राज्य सरकार ने कूछ दिनों पूर्व ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में रॉयल्टभ् दर कम करने की बात कहीं थी।
उन्होंने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार द्वारा रॉयल्टी की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई थी जिसके स्वरुप सभी मार्बल व्यापारियों में आक्रोश था। काफी व्यापारिक संगठन सडकों पर उतर गए थे, विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। राजस्थान के सभी मार्बल व्यापारियों के संघठनो के साथ एक संयुक्त बैठक माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रमुख खान सचिव टी. रविकांत व विधायकगण की उपस्थिति में कि गई थी।
अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमारा निवेदन स्वीकार करते हुए 90 रुपये बढाई गई रॉयल्टी में से 45 रुपये कम करने का आश्वासन दिया था। उसी समय सभी व्यापारियों ने माननीय मुख्यमंत्री के विश्वाश से हड़ताल ख़त्म करने की घोषणा कर दी एवं सभी पुनः काम पर लौट गए। परन्तु आज 11 दिन होने के बाद भी रॉयल्टी कम करने का गजट नोटिफिकेशन नहीं निकलने के कारण सभी व्यापारी भ्रम में हैं।
मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज पुनः माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रमुख खान सचिव  टी. रविकांत को पत्र लिखकर निवेदन किया हैं की जल्दी ही हमारी सुनवाई नहीं की जाती हैं तो हमें पुनः विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.