उदयपुर के अपूर्व दवे ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मिला कांस्य पदक

( 1493 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 25 10:09

उदयपुर के अपूर्व दवे ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मिला कांस्य पदक

उदयपुर। उदयपुर, राजस्थान के अपूर्व थेवे ने एक नया इतिहास रचते हुए हैदराबाद में आयोजित प्रतिष्ठित आईसीएन (आई कंपलीट नेचर) इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
यह पहली बार है जब उदयपुर से किसी एथलीट ने इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व किया और पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया।
आईसीएन एक वैश्विक फेडरेशन है, जो 88 देशों में सक्रिय है और शुद्ध, ड्रग-फ्री प्रतियोगिताओं के लिए प्रसिद्ध है। इसके विश्वभर में 31,000 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। 34 वर्षीय अपूर्व ने अपनी फिटनेस यात्रा सिर्फ़ फिट रहने के उद्देश्य से शुरू की थी। आईटी कंपनी में रोज़ाना 9-10 घंटे काम करने के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत, अनुशासन और नियमितता के साथ बॉडीबिल्डिंग में यह मुकाम हासिल किया। खास बात यह है कि उन्होंने केवल शाकाहारी और प्राकृतिक आहार पर रहते हुए यह उपलब्धि पाई। 
उनके कोच रघु ने अपूर्व की इस उपलब्धि पर कहा कि “मैं बेहद प्रभावित और गर्व महसूस कर रहा हूूं कि अपूर्व ने स्टेज पर कदम रखा। फुल-टाइम नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए यह बेहद कठिन होता है क्योंकि इसमें मानसिक दृढ़ता की आवश्यकता होती है और फैट प्रतिशत घटाने के लिए कड़ी मेहनत और कार्डियो वर्क करना पड़ता है। उनकी यह यात्रा निश्चित रूप से और भी कई लोगों को प्रेरित करेगी, इसमें मुझे पूरा विश्वास है।
अपूर्व दवे की यह उपलब्धि न केवल उदयपुर, बल्कि पूरे राजस्थान और भारत के लिए गर्व का विषय है। उनकी यात्रा इस बात का प्रमाण है कि यदि इच्छाशक्ति और निरंतरता हो तो कोई भी सपना असंभव नहीं होता


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.