विशेष रूप से सक्षम बच्चों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता करवाने हेतु एडीजे ने ली बैठक

( 1791 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 25 07:09

विशेष रूप से सक्षम बच्चों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता करवाने हेतु एडीजे ने ली बैठक

श्रीगंगानगर। रालसा, जयपुर द्वारा विधिक चेतना अभियान 2025 के अवसर पर विशेष योग्यजनों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता करवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीगंगानगर के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरजेश कांत एवं जिला समन्वयक समावेशी शिक्षा श्री भूपेन्द्र स्वामी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 8 से 18 वर्ष की आयु या मानसिक मंदता में 18 वर्ष से अधिक आयु के विशेष रूप से सक्षमजन को भी सम्मिलित करते हुये उनके बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाने हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीगंगानगर को निर्देशित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.