एडीजे ने किया तपोवन मनोविकास संस्थान में जागरूकता शिविर का आयोजन

( 547 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 25 07:09

एडीजे ने किया तपोवन मनोविकास संस्थान में जागरूकता शिविर का आयोजन

श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), श्रीगंगानगर द्वारा सोमवार को तपोवन मनोविकास विधालय श्रीगंगानगर में विजिट की गई। इस दौरान मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चों हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन कर बच्चों को जागरूक भी किया गया।
       इस दौरान एडीजे श्री सुथार ने तपोवन मनोविकास संस्थान के बच्चों के रहने, खाने, शिक्षा के बारे में जानकारी ली। विजिट के दौरान तपोवन मनोविकास विद्यालय में बच्चों के मध्य खेल-कुद प्रतियोगितायें आयोजित होना बताया गया, जिसके बारे में मैनेजर ने बताया कि इस वर्ष पूरे भारत देश से मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे तपोवन संस्था में प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आये हैं। इनमें से विजयी बच्चे ओलम्पिक में भाग लेंगे।
       इस अवसर पर तपोवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश पेड़ीवाल, सचिव श्री सुमेर बोरड़ व गौरव कुमार दत्ता, मैनेजर, श्री मनोज चितलांगिकया, श्री निश्चित अग्रवाल, साधु राम भोभरिया, तपोवन ट्रस्ट आदि उपस्थित रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.