महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों शिक्षकों को ऐश्वर्या स्पोर्ट्स अवार्ड

( 1762 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 25 07:09

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों शिक्षकों को ऐश्वर्या स्पोर्ट्स अवार्ड

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर के तेरह विद्यार्थियों और दो शिक्षकों को ऐश्वर्या कॉलेज, उदयपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य ऐश्वर्या स्पोर्ट्स अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया।
13 विद्यार्थियों में एंजल जैन, कक्षा-10 (मुक्केबाजी), हर्षादित्य सिंह राणावत,कक्षा- 8(तैराकी),समर सोलंकी  कक्षा-10 (क्रिकेट), काव्या महात्मा कक्षा- 9 (बैडमिंटन), दिवा चपलोत कक्षा-11 (बैडमिंटन), आयुषी कावड़िया कक्षा-12 (बैडमिंटन), दर्शन टांक कक्षा-7 (स्केटिंग), तन्वी मेनारिया कक्षा- 8(स्केटिंग), रुद्राक्षी शक्तावत कक्षा-7 (एयर पिस्टल 10 एमटीएस), हार्दिक सेन कक्षा-12 (मुक्केबाजी), हिना तेली कक्षा-12 (वेट लिफ्टिंग), आध्या शर्मा कक्षा-10 (भारोत्तोलन) तथा मोरवर्धन सिंह कक्षा-10 (हॉकी) को जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
साथ ही शारीरिक शिक्षक सिद्धार्थ सिंह राठौड़ एवं श्रीमती मोनिका लोढ़ा को खेलों में उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत, समर्पण और लगन की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.