अशरफ़ी नौजवान तन्ज़ीम, खांजीपीर की जानिब से हर साल की तरह इस बार भी 20वाँ सालाना "जश्न आमदे रसूल ﷺ" बड़े ही अदब व एहतिराम से मनाया जाएगा।

( 2012 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 25 07:09

अशरफ़ी नौजवान तन्ज़ीम, खांजीपीर की जानिब से हर साल की तरह इस बार भी 20वाँ सालाना "जश्न आमदे रसूल ﷺ" बड़े ही अदब व एहतिराम से मनाया जाएगा।

उदयपुर। अशरफ़ी नौजवान तन्ज़ीम, खांजीपीर की जानिब से हर साल की तरह इस बार भी 20वाँ सालाना "जश्न आमदे रसूल ﷺ" बड़े ही अदब व एहतिराम से मनाया जाएगा।

इस मौके पर तन्ज़ीम के जिम्मेदारान ने बताया कि पूरा आलम-ए-इस्लाम हज़रत हुज़ूर ﷺ की 1500वीं सालगिरह की खुशियाँ मना रहा है। उसी सिलसिले में तन्ज़ीम की जानिब से यह प्रोग्राम रखा गया है।

मशहूर व मारूफ़ आलिमे दीन हज़रत ताजुस्सुन्नत अल्लामा तौसीफ़ रज़ा ख़ान साहब किबला बरेलवी मुबारक अपने बयान फरमाएँगे।

मजकूरा बारगाहों से जियोलाल जी, हज़रत अल्लामा डॉ. आरिफ सीकी साहब (प्रतापगढ़) तशरीफ लाएँगे।
तारीख़: 02 सितंबर 2025, मंगल की रात इशा बाद
मकाम: नूरी चौक, खांजीपीर, उदयपुर
इस मौके पर क़सीदे, नात, तक़रीरें और रोशनियों से सजी महफ़िलें होंगी। तन्ज़ीम ने तमाम अकीदतमंदों से पुरज़ोर अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत कर प्रोग्राम को कामयाब बनाएँ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.