जिला कलक्टर ने की बिजली, पानी, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा

( 2100 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 25 03:09

 जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को बिजली पानी और चिकित्सा जैसी आमजन से सीधे तौर पर जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली। इसमें अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर श्री मेहता ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता के आर मीणा से जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, बजट घोषणा के कार्यों की प्रगति, संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई के प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति आदि की विस्तृत जानकारी ली। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता ललित नागौरी ने जिले में जलापूर्ति की स्थिति से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने बारिश के बाद जल स्त्रोतों में नए पानी की आवक होने से जलजनित बीमारियों की संभावना के चलते आवश्यक कदम उठाने की हिदायत दी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विक्रमसिंह से भी मौसमी बीमारियों की स्थित सिकल सेल सर्वे की प्रगति आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.