उदयपुर।शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था लफ़्ज़ों की महफ़िल की मासिक काव्य गोष्ठी व काव्य लेखन प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण रविवार को अशोका पैलेस के बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ। इस गोष्ठी में शहर के 20 वरिष्ठ और युवा कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि गोष्ठी में अगस्त माह मैं आयोजित "देश भक्ति काव्य लेखन प्रतियोगिता" के सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए | प्रथम स्थान श्रीमती अनीता जैन, द्वितीय स्थान श्री शेख मुहम्मद हनीफ रजवी तथा तृतीय स्थान प्रोफेसर विमल शर्मा ने प्राप्त किया तथा इन्हें विशेष पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय ‘प्रेमी’ ने बताया कि रविवार को देर शाम 8 बजे तक चली काव्य गोष्ठी में 20 कवियों ने समसामयिक रचनाए प्रस्तुत की | डाॅ. शाहिद इकबाल शेख, कमल प्रकाश मेहता, मनोहर डेम्बला, शाहिद हुसैन शैदा, डाॅ.शीतल श्रीमाली, बंसीलाल लोहार, पं. पुरूषोत्तम शाकद्वीपीय "प्रेमी" , प्रकाश तातेड, श्याम मठपाल, शकील अलाउद्दीन, डाॅ. इकबाल सागर, डॉ विमल शर्मा, घनश्याम आर्य, डाॅ. रेनु सिरोया, डाॅ. राजकुमार राज, सरीता राव, अमृता बोकडिया, अरुण शंकर शर्मा, ईश्वर जैन कौस्तुभ एवं गुलजार चित्तोडगढी ने अपनी रचनाएं सुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।