भारतीय लोक कला मण्डल  नाटक  ‘‘फूलदान’’ एवं नाटक  ’’ एवरीथिंग इस पॉसिबल ’’   का मंचन   आज

( 3272 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Sep, 25 06:09

उदयपुर भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 31 अगस्त 2025
को नाट्य प्रेमियों एवं कला प्रेमियों के लिए दो नाटकों का मंचन होगा।

गुजरात राज्य संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से भारतीय लोक कला मण्डल के गोविन्द कठपुतली प्रेश्रालय में आज एक्टर्स फ़ैक्टरी संस्था द्वारा पद्मश्री डॉ. जगदीश द्वारा त्रिवेदी लिखित एवं धारेश शुक्ल द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘ एवरीथिंग इस पॉसिबल ’’ का मंचन दोपहर 3ः 30 बजे होगा तथा  आसिफ अजमेरी द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक ‘‘फूलदान ’’ का मंचन -  रात 9 बजे  होगा।

दोपहर 3ः30 बजे मंचित होने वाला नाटक खूब हँसाने वाला जिसमें पुत्र को पिता और पैसों से अधिक परिवार का महत्त्व समझाने वाला, परिवार के नैतिक मूल्यों को बढ़ाने वाला एवं एक पारिवारिक मनोरंजक नाटक है।


तथा रात 9 बजे मंचित होने वाला नाटक ‘‘फूलदान ’’ बहुत ही करूण, संवेदनशील, सामाजिक एवं मौलिक नाटक है।

उक्त दोनों नाटकों में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.