विश्व शांति एवं एकता संदेश देती वाकथॉन आयोजित

( 3314 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Sep, 25 05:09

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने दिखाया उत्साह, 4 किमी चले पैदल वाणिज्यिक न्यायालय के विशेष जज ने दिए प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र

विश्व शांति एवं एकता संदेश देती वाकथॉन आयोजित

उदयपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मोती मगरी स्कीम शाखा की ओर से दादी प्रकाश वाणी जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर शांति व एकता मार्च का आयोजन किया गया। वाकथॉन में भाग लेने वालों ने हाथों में शिव ध्वज लेकर सभी को शांति एवं आपसी विश्वास रखने हुए एकता का संदेश दिया। वाकथॉन ब्रह्माकुमारी केंद्र मोतीमगरी से प्रारम्भ होकर फतहसागर, स्वरूपसागर होते हुए 4 किमी की दूरी तय करते हुए पुनः केंद्र पर समाप्त हुई।

केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बहन रीता ने बताया कि वाकथॉन के समापन पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉमर्स कोर्ट के स्पेशल जज महेंद्र दवे थे। समारोह को संबोधित करते हुए दवे ने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व शांति एवं मानव मात्र में एकता के लिए सतत कार्यरत है। इसकी बहनें जो निस्वार्थ सेवा कर रही हैं वह मानवता के लिए बहुत ही आवश्वयक है। विश्व शांति का नोबल अगर किसी संस्था को मिले तो ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के लिए सबसे योग्य है। माउंट आबू से आए युवा प्रभाग के ब्रह्मा कुमार भानु भाई ने सभी प्रतिभागियों को शरीर की एक्सरसाइज के साथ-साथ मन की एक्सरसाइज पर भी ध्यान देने को प्रेरित किया। ब्रह्मा कुमार सचिन भाई ने सभी युवाओं से पांच विकार छोड़ने के साथ-साथ पांच डिजिटल वीकनेस फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर व यूट्यूब कम करने का भी आवाहन किया। ब्रह्माकुमारी रीता बहन ने अपने आशीर्वचन के रूप में सभी प्रतिभागियों को क्लीन द माइंड और ग्रीन द अर्थ रखने का दृढ़ संकल्प कराया। मुख्य अतिथि विशेष जज महेंद्र दवे, विशिष्ट अतिथि गौरीकांत शर्मा, एडवोकेट गोविंद वैष्णव, चांदनी और अन्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और गोडली गिफ्ट प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.