पार्श्वगायक "मुकेश चन्द्र माथुर" की 49वीं पुण्यतिथि पर "मुकेश नाईट" का आयोजन

( 1530 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Sep, 25 02:09

पार्श्वगायक "मुकेश चन्द्र माथुर" की 49वीं पुण्यतिथि पर "मुकेश नाईट" का आयोजन



उदयपुर | पार्शव  गायक मुकेश चंद माथुर की 49वीं पुण्यतिथि पर श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा  "मुकेश नाईट" गीतों भरी शाम का आयोजन "विज्ञान समिति भवन" में हुआ | इस कार्यक्रम  में समाज के 30 से अधिक समाज जन ने "मुकेश" के गीत गाकर  कर  अपनी प्रस्तुतियां दी |
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं आराध्य देव श्री चित्रगुप्त जी महाराज एवं "मुकेश" की तस्वीर पर  सभा अध्यक्ष भुवनेश्वर माथुर, उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद माथुर , सह सचिव जगदीश नारायण माथुर एवं  समाज के वरिष्ठ सदस्य अमर लाल माथुर , महेन्द्र माथुर, शिवनारायण माथुर, प्रेम बिहारी नाग ,देवेंद्र माथुर,दीपक माथुर द्वारा  पुष्पांजलि, दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम का  आरम्भ गणेश वंदना से हुआ | गीतों गीतों भरी शाम में स्व मुकेश द्वारा गाये गीत 'मै पल दो पल का शायर हूँ' , 'हमने तुझको प्यार किया', 'जाने चले जाते है कहाँ', 'चाँद आहे भरेगा', 'चन्दन सा बदन', 'तेरी निगाहो पर मर मर गए', 'मुझको इस रात की तन्हाई में', 'मेहेबूब मेरे',' क्या खूब लगती हो', 'सावन का महीना', 'मेरे मन की गंगा', 'सारंगा तेरे याद में', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'ओ मेहेबूबा तेरे दिल के पास',' दिल तड़प तड़प के','बोल राधा बोल' आदि गाने गए कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समाज द्वारा आयोजित मुकेश नाईट में प्रथम बार अपनी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ने गायन की अमिट छाप छोड़ी जिस पर उपस्थित सामाज जनों ने करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया।

सभा अध्यक्ष भुवनेश्वर माथुर ने अपने उद्बोधन में समाज स्तर पर  आयोजित हुए धार्मिक एवं सामजिक  कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला एवं  भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पूर्ण उत्साह एवं हर  कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मैं मानाने का आग्रह किया |माथुर ने सभी सामाज जनों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार माथुर , योगिता माथुर  एवं मूमल माथुर ने  किया ।
कार्यक्रम पश्चात सभी ने  स्वरूचि भोज का भी आनंद लिया |
मुख्य सचिव दिनेश माथुर  ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.