श्री देसाई फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ऐकलो रबारी फिल्म का  गोरेगांव मुंबई मे हुआ ट्रेलर रिलीज

( 10169 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Sep, 25 02:09

श्री देसाई फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ऐकलो रबारी फिल्म का  गोरेगांव मुंबई मे हुआ ट्रेलर रिलीज

मुक्ता सिनेमा गोरेगांव मुंबई में एकलो रबारी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिस मे ऐकलो रबारी फिल्म की पूरी टीम मेन लीड हिरो व बॉलीवुड विलन शिवा रधानी डायरेक्टर गोपाल देसाई व दिनेश राजपुरोहित और प्रोडक्शन मैनेजर जे पी चौहान, एक्टर भरत अजमानी, रेकोला पी आर एम डी लक्ष्मण कुमार और रुपसिंहजी राठौड़ मागसिंहजी दहिया, जगदीशजी देवासी, हरीशजी देसाई, मीठालालजी व मुंबई देवासी समाज के भाईयों ने व हनुमानजी अर्जुनजी मदनजी, पारस जी, परमेश्वरजी प्रजापत व 36 कोम  के लोग बहुत ज्यादा संख्या में थिएटर पहुंचे गोपाल देसाई ने कहा की ये ऐकलो रबारी फिल्म अपनी संस्कृति का उत्थान करती है जो संस्कृति व एजुकेशन पर आधारित है आज का युग  डिजिटल का है तो डिजिटल के जरिए बच्चों व युवाओ का मार्गदर्शन करेगी ये फिल्म और दिनेश राजपुरोहित ने कहा की ये फिल्म एक मैसेज है जो आप सबको जरूर पसंद आएगी

बॉलीवुड विलन शिवा रधानी ने कहा मैने बॉलीवुड में आज तक 350 फिल्में की पर ऐकलो रबारी फिल्म सबसे अलग जो रबारी समाज की संस्कृति का उत्थान करती है जो 36 कोम को भी एक मैसेज देती है भाईसारा  का रूपसिंहजी राठौड़ ने कहा फिल्म का टाईटल ऐकलो रबारी है पर रबारी अकेला नहीं है हम सब साथ है और ये फिल्म सिनेमाघरों मे चलानी हम सब की जिम्मेदारी है तो आप सब स्पोर्ट करे 

हरीशजी देसाई ने कहा ये फिल्म का टेलर बहुत ही अच्छा है और हम सब मिलकर ये फिल्म देखे भरत राजपुरोहित ने कहा की आज मुझे बहुत खुशी हो रही है की हिरो गोपाल देसाई व राकेश पांडे (गोविन्द ठाकुर) सुंधा त्रिपाठी,परेश भट्ट, देव ठाकर, यामिनी जोशी, सत्यनारायण शर्मा, पराक्रम सिंह, निकुल दर्जी, फिरोज खान, बॉलीवुड विलन दीपक शिर्के व पूरी टीम का काम देख कर बहुत अच्छा लगा को.प्रोड्यूसर पूजा देसाई की फिल्म ऐकलो रबारी मुंबई के सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही जिसका ट्रेलर आज थियेटर मे देखा बहुत खूबसूरत बनाया है व माग़सिंहजी, जगदीशजी देवासी ने कहा की 36 कोम से निवेदन है की आप सब ये हमारे राजस्थान की संस्कृति पर बनी फिल्म जरूर देखे मीठालालजी देवासी व जे पी चौहान ने कहा की हमारी संस्कृति का उत्थान करें


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.