राज्य स्तरीय अणुव्रत क्रिएटिविटी प्रतियोगिता आयोजित

( 4378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Aug, 25 02:08

राज्य स्तरीय अणुव्रत क्रिएटिविटी प्रतियोगिता आयोजित


उदयपुर। अणुव्रत समिति उदयपुर व तेरापंथ सभा उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ सभा भवन महाप्रज्ञ विहार में साध्वीश्री त्रिशला कुमारी के सानिध्य में राज्य स्तरीय अणुव्रत क्रिएटिविटी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें तेरापंथ युवक परिषद महिला मंडल और प्रोफेशनल फॉर्म की सहभागिता रही।
उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया जिसमेंएक श्रेष्ठ नागरिक का कर्तव्यों के प्रति दायित्व विषयक चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में भाग्य आहारी महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वरिष्ठ वर्ग में आंचल माली आलोक स्कूल पंचवटी की छात्रा ने प्राप्त किया। श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण हेतु समाज की प्राथमिकता विषयक भाषण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में सविता इंटरनेशनल स्कूल केलवाने प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में पर्ल ग्रेस अकैडमी भाड़ा राजसमंद में प्राप्त किया।
संविधान का दीप जले मर्यादा की लो रहे विषयक कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनिष्ठ वर्ग मैं सविता स्कूल राजसमंद केलवा ने प्राप्त किया वरिष्ठ वर्ग में प्रियांशी चौहान दिगंबर जैन बालिका स्कूल उदयपुर ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में सविता इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामाजिक परिवर्तन मैं विद्यार्थियों की भूमिका व गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कनिष्ठ वर्ग में एकल गायन में प्रथम स्थान पर प्रियांशी गंधर्व सेंट्रल पब्लिक स्कूल तथा वरिष्ठ वर्ग में लब्धि जैन सेंट ग्रेगोरोस सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर ने प्राप्त किया।
समूह गान प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में सेंट्रल एकेडमी स्कूल सेक्टर 3 में प्राप्त किया दक्ष राज सिंह सारंग देवत वेदांत टॉक वंश प्रथम नागदा राज चौधरी वरिष्ठ वर्ग में स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल नाथद्वारा के छात्रों ने प्राप्त किया। सोनाक्षी ओझा माही लाहोटी अनिका खंडेलवाल भूमि जैन एंजेल चंदोलिया गायन का विषय बदले युग का आधार तथा विद्या के प्रांगण में साध्वी श्री त्रिशला कुमारी जी ने बताया अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मार्गदर्शन कर रही है जिससे बच्चों में देश प्रेम की भावनाओं को अपने जीवन में उतारकर देश सेवा का जज्बा अपने अंदर मजबूत कर सके बच्चे मजबूत होंगे तो हमारा देश मजबूत बनेगा सभी का स्वागत तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा ने किया।
कार्यक्रम का संचालन संभागीय संयोजक नीता खोखावत ने किया। उदयपुर जिले की प्रभारी मंजू इटोदिया सह प्रभारी हेमलता नागोरी कोषाध्यक्ष मधु सुराणा तथा सभा कोषाध्यक्ष भगवती सुराणा अमृतसर समिति उपाध्यक्ष राजेंद्र सेन की उपस्थिति रही। मंत्री लक्ष्मी कोठारी व राजस्थान तथा दिल्ली की प्रभारी अनुज समिति की अध्यक्ष प्रणीता तलेसरा ने बताया कि चित्रकला विषय प्रतियोगिता में निर्णायक मंजू इटोदिया वह उनके सहयोगी थे। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक डिंपल जैन व उनके सहयोगी टीम भाषण प्रतियोगिता के निर्णय डॉ रेनू चौधरी तथा राजेंद्र सेन कविता प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ विजयलक्ष्मी चौहान व रवि बोहरा गीत प्रतियोगिता के निर्णायक विजय धंाधला, ओम प्रकाश टंाक, लज्जा वर्मा तथा रवि बोरा रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.