आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा चिन्हित आशान्वित ब्लॉक खेरवाड़ा की आगामी कार्य योजना को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर के निर्देशन एवं सीईओ जिला परिषद रिया डाबी की अध्यक्षता में बैठक जिला परिषद सभागार में हुई।
उक्त बैठक में सीईओ श्रीमती डाबी ने नीति आयोग के समस्त विभागों के संकेतकों की माह जुलाई 2025 की विस्तार से समीक्षा की एवं साथ ही नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों को आगामी अवधि में शत-प्रतिशत संतृप्त करने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सितंबर 2025 माह में विशेष अभियान चलाकर वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों के चयनित संकेतकों को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा। नीति आयोग के वित्तीय स्टेट समन्वयक गौरव द्विवेदी ने अभियान की रूपरेखा और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले में सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
बैठक में कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य आयोजना अधिकारी महावीर प्रसाद ने संबंधित विभागों की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की तथा सभी विभागों के लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय और निरंतर निगरानी से लक्ष्य आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं।
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को वे अपने-अपने विभागीय स्तर पर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर सितंबर माह में होने वाले विशेष अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में चयनित ब्लॉक के एबीपी फैलो राहुल भोई एवं हर्षिता त्रिवेदी ने कार्यक्रम के तकनीकी पहलुओं पर सुझाव साझा किए।