उदयपुर।धानमंडी क्षेत्र में गणपति उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यहां “मन्नत वाले राजा” नाम से प्रसिद्ध गणेशजी की प्रतिमा का बुधवार को न्यू मेवाड़ मित्र मंडल द्वारा विधिवत स्थापना भादवा शुक्ल षष्ठी (भादवी छठ) के अवसर पर गणेशजी को 51 किलो खीर का भोग अर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय श्रद्धालु और भक्तगण उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।