भाजपा प्रदेष अध्यक्ष राठौड़ ने बाबा रामदेव की जन्म स्थली के किए दर्षन 

( 10688 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Aug, 25 04:08

मंदिर विकास के लिए जिला प्रषासन को दिए दिषा निर्देष

भाजपा प्रदेष अध्यक्ष राठौड़ ने बाबा रामदेव की जन्म स्थली के किए दर्षन 

बाड़मेर। बाबा रामदेव अवतार धाम रामदेरिया में षुक्रवार को भाजपा प्रदेष अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जन्म स्थली में बने भव्य मंदिर के दर्षन किए। साथ ही उन्होंने मंदिर विकास में राज्य सरकार की ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए जिला प्रषासन को भी दिषा निर्देष दिए। 

भाजपा प्रदेष अध्यक्ष मदन राठौड़ षुक्रवार दोपहर को षिव तहसील स्थित बाबा की जन्म स्थली रामदेरिया काषमीर स्थित मंदिर के दर्षनार्थ पहुंचे। इनके साथ पूर्व केन्द्र के कृशि राज्यमंत्री कैलाष चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नतराम विष्नोई, भाजपा के स्वरूपसिंह खारा, दिलीप पालीवाल, खुमानसिंह सोढा, आरएसएस के मंडल कार्यवाहक धन्नाराम, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्माराम आदि ने भी बाबा रामदेव जी के जन्म काल की मूर्ति के दर्षन किए। इस दौरान बाबा श्री रामदेव जी अवतार धाम मंदिर विकास समिति रामदेरिया के अध्यक्ष नवल किषोर गोदारा, सह सचिव ओमप्रकाष चंडक, कोशाध्यक्ष भूरचंद जैन, व्यवस्थापक रावताराम राव, मोहन गोदारा आदि ने मेहमानों का पट्टू व षाल, माल्यार्पण कर बहुमान किया। इस दौरान भाजपा प्रदेष अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बाबा रामदेव जी की जन्म स्थली रामदेरिया काषमीर विष्व के नक्षे पटल के रूप में आस्था व पर्यटन का अद्भूत केन्द्र के रूप में उभरी है। राज्य सरकार ने वर्श 2025-26 में भी जन्म स्थली स्थित मंदिर विकास के लिए योजना में षामिल किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन को भी दिषा निर्देष दिए गए है कि मंदिर विकास में हर संभव प्राथमिकता से कार्य करें। इस दौरान उन्होंने जिला प्रषासन को निर्देष दिए कि बायतु से बाटाडू होते हुए रामदेरिया काषमीर रोड को षीघ्र रिपेयरिंग की जाए। गौरतलब है कि जन जन के आस्था व कौमी एकता के प्रतिक लोक देवता बाबा रामदेव ने जहां छुआछूत का भेदभाव मिटाया, वहीं कौमी एकता का परिचय देते हुए हिन्दु-मुस्लिम को एक धागे में पिरोते हुए सद्भाव की सीख दी। वहीं अपने परचे देकर भारत ही नहीं विदेषों में भी ख्याति पाई। यहां पर बाबा रामदेव की जन्म भूमि मंदिर के साथ-साथ रामदेरिया नाडिया, गाडोथल धोरा स्थित अजमल जी महाराज महाराज का मंदिर भी विष्व प्रसिद्ध है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.