जश्ने ईद मीलादुन्नबी के पोस्टर का विमोचन

( 3941 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 25 02:08

पहली शब हुजूर ग़यासे मिल्लत की होगी शिरकत

जश्ने ईद मीलादुन्नबी के पोस्टर का विमोचन

    उदयपुर। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के मीडिया प्रभारी राशीद खान ने बताया कि इस वर्ष पूरी दुनिया में पैगम्बरे इस्लाम का 1500वां यौमे पैदाइश धूमधाम से मनाया जा रहा है। अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर के बैनर तले उदयपुर शहर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय जश्ने ईद मीलादुन्नबी-2025 के प्रोग्राम का पोस्टर विमोचन गुरूवार को अन्जुमन हाॅल में किया गया। इस अवसर पर अंजुमन सदर हाजी मुख्तार अहमद कुरैशी, सेक्रेट्री एडवोकेट मुस्तफा शेख, जॉइंट सेक्रेट्री इजहार हुसैन, कैबिनेट मेम्बर फखरुद्दीन शेख, तौकीर मोहम्मद, मोहम्मद अकीलुद्दीन, मुफ़्ती एहमद हुसैन, हाजी मोहम्मद हुसैन मेवाफरोश, इस्माइल राही ,अब्दुल कादर खान सहित अन्य मौजूद रहे
इस अवसर पर अंजुमन सदर हाजी मुख्तार अहमद कुरैशी ने बताया कि जश्ने ईद मीलादुन्नबी का पहला जलसा 3 सितम्बर बुधवार व दूसरा जलसा 4 सितम्बर गुरूवार रात्रि बाद नमाजे ईशा अन्जुमन चोक उदयपुर में आयोजित किया जाएगा व साथ ही जश्ने ईद मीलादुन्नबी के मौके पर शहर भर में निकाले जाने वाला जुलूसे मोहम्मदी 5 सितम्बर शुक्रवार को बाद नमाजे जुम्आ दोपहर 1 बजे बाद अंजुमन चोक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ब्रह्मपोल बाहर स्थित दरगाह इमरत रसूल बाबा परिसर में स्थित दरगाह बड़े मौलाना साहब मुफ्ती जहीरूल हसन रहमतुल्लाह अलैह की मजार शरीफ पर पहुंच कर चादर शरीफ पेश की जाएगी।
अंजुमन सैकेट्री एडवोकेट मुस्तफा शेख ने बताया कि 3 सितम्बर रात्रि को आयोजित होने वाले पहले जलसे में हुजूर गयासे मिल्लत अल्लामा शाह सैयद मीर ग़यासुद्दीन अहमद कादरी काल्पी शरीफ व 4 सितम्बर गुरूवार रात्रि को आयोजित होने वाले दूसरे जलसे में खलीफा-ए ताजुश्शरीयह अल्हाज मुफ्ती मसीहुद्दीन हश्मती उतरोला-बलरामपुरी मुख्य वक्ता होंगे। साथ ही दोनों दिन के जलसे के लिए वक्ता सैयद शाह हसनैन बकाई कादरी शफीपुर शरीफ शिरकत करेंगे। नातिया कलाम के लिए दिल्ली से शायरे इस्लाम हमदम फैजी, धनबाद से शमीम फैजी व मुम्बई से मौलाना रफीक रजा क़ादरी शिरकत करेंगे। साथ ही मौलाना जुलकरनैन, मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना आस मोहम्मद सहित शहर भर के मुकामी आलिमे-दीन रौनके स्टेज रहंेगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.