उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 44वां दिव्यांग एवं निर्धन नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। सेवा महातीर्थ, लियों का गुड़ा स्थित विवाह स्थल को भव्य पांडाल और आकर्षक साज-सज्जा से सजाया गया है। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि समारोह के सुचारू संचालन के लिए संस्थान की ओर से गठित कमेटियों ने सामूहिक बैठक अपने कार्यों की समीक्षा की। इनमें स्वागत, भोजन, आवास, परिवहन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अलग-अलग टीमें शामिल हैं।
शुक्रवार से आने लगेंगे
अतिथि देशभर से भामाशाह, अतिथि और परिजन शुक्रवार से उदयपुर पहुँचने शुरू होंगे। शाम को विवाह में शामिल होने वाले वर-वधु भी सेवा महातीर्थ पहुँच जायेंगे, जहाँ उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया जाएगा।
हेल्प सेंटर रहेगा
तत्पर संस्थान ने समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों की सुविधा के लिए दो दिवसीय हेल्प सेंटर भी शुरू किया है। यह केंद्र विवाह से जुड़े सभी मेहमानों, कन्यादानियों और वर-वधुओं की आवश्यकताओं व मार्गदर्शन के लिए लगातार कार्यरत रहेगा।
रविवार को लेंगे सात फेरे
दो दिवसीय इस विवाह महोत्सव में शनिवार को गणपति पूजन व पारंपरिक रस्मों का आयोजन होगा, जबकि रविवार को सभी जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।