नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीगंगानगर में पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारम्भ

( 2110 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 25 02:08

अच्छी पुस्तके पढ़ने से राष्ट्र के अच्छे नागरिक तैयार होते हैंः जिला कलक्टर

नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीगंगानगर में पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारम्भ


श्रीगंगानगर, जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने कहा कि राष्ट्र के अच्छे नागरिक बनाने के लिये हमारी संस्कृति एवं पुस्तकों से जुड़ाव बहुत जरूरी है। युवा पीढ़ी में पढ़ने की आदत होनी चाहिए। अच्छी पुस्तके पढ़ने से राष्ट्र के अच्छे नागरिक बनेंगे।
जिला कलक्टर गुरूवार को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत सरकार द्वारा राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय, श्रीगंगानगर के सहयोग से आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ के अवसर पर कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि हम लोग बचपन में छोटी-छोटी कहानियों की पुस्तके पढ़ा करते थे लेकिन अब उन चीजों की कमी है। अब मोबाइल व टीवी का प्रभाव दिखाई देता है। हमारे बच्चे क्या कर रहे हैं, उस पर नजर होनी चाहिए। तकनीक व डिजिटल प्लेटफार्म सहयोग के लिये है लेकिन परम्परागत मेथड को भुलाया नहीं जा सकता। बच्चों में पढ़ने की आदत डाले। अच्छी पुस्तके बच्चों को संस्कारवान बनाती है।
एनबीटी के प्रबंधक मो. इमरानुल हक ने बताया कि आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी के दौरान एनबीटी द्वारा प्रकाशित हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी एवं क्षेत्रीय भाषा की पुस्तकें अवलोकन एवं बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगी। प्रदर्शनी में सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए विभिन्न विषयों पर कहानी, उपन्यास, महापुरुषों की जीवनियां, लोकोपयोगी विज्ञान, भारत-देश और लोग, युवाओं के साथ-साथ बच्चों की पुस्तकों का विशेष संकलन भी उपलब्ध है। पुस्तकों की खरीद पर एनबीटी द्वारा 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। प्रदर्शनी में इच्छुक पाठक और पुस्तक प्रेमी बेहद मामूली शुल्क देकर एनबीटी बुक क्लब (किताब क्लब) की सदस्यता भी प्राप्त कर सकते हैं। किताब क्लब की सदस्यता लेने पर पाठक आजीवन 20 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास 60 से अधिक भारतीय भाषाओं में पुस्तकें प्रकाशित करता है
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत सरकार के अंतर्गत एक सरकारी संस्थान है, जिसका मुख्य उद्देश्य किफायती मूल्यों पर उच्च कोटि की पुस्तकों का प्रकाशन कर देश के विभिन्न भागों में आम पाठकों तक पहुंचाना है। एनबीटी 60 से अधिक भारतीय भाषाओं और बोलियों में सभी आयु वर्गों के लिए गुणवत्तापूर्ण पुस्तकें प्रकाशित करता है और नियमित रूप से पुस्तक मेले, प्रदर्शनियों, सचल पुस्तक प्रदर्शनियों, कार्यशालाओं, साहित्यिक कार्यक्रम और शैक्षिक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करता है, खासकर बच्चों और युवाओं के लिए। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा जिलेवासियों से 28 अगस्त से 3 सितम्बर तक भगत सिंह चौक स्थित जिला पुस्तकालय श्रीगंगानगर में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर लाभ लेंवे। जिला सार्वजनिक पुस्तकालय के सेवानिवृत पुस्तकालय अध्यक्ष श्री रामनारायण शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.