पेसिफिक विश्वविद्यालय में ‘Keep Your Mind Happy and Healthy’ विषय पर संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

( 615 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 25 01:08

पेसिफिक विश्वविद्यालय में ‘Keep Your Mind Happy and Healthy’ विषय पर संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

उदयपुर। पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (PAHER University) की फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में शनिवार, 27 अगस्त 2025 को “Keep Your Mind Happy and Healthy” विषय पर एक संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. हेमंत कोठारी ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में सकारात्मक सोच और आत्म-संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध विशेषज्ञ प्रो. रक्षित अमेटा ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को संबोधित किया। उन्होंने मन को प्रसन्न एवं स्वस्थ रखने के उपाय बताते हुए कहा कि नियमित व्यायाम, ध्यान, संतुलित आहार और आत्म-नियंत्रण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है।

फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन प्रो. दिलेंद्र हीरन ने भी अपने विचार रखे और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. ऋतु खन्ना रहीं।

संगोष्ठी के पश्चात उपरोक्त विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल डॉ. देवनीता पॉली, डॉ. हिमानी दशोरा एवं श्री हिमांशु चपलोत ने किया। परिणाम इस प्रकार रहे:

· प्रथम स्थान – रोनक अमेटा एवं प्रिंस कुशवाहा

· द्वितीय स्थान – लक्षिता वैष्णव एवं शिल्पा नायक

· तृतीय स्थान – खुशी सोलंकी एवं कृष्णा जैन

प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कार्यक्रम के समापन सत्र में की गई और विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.