केबिनेट मंत्री ने किया मधुमती पत्रिका के जनजातीय विशेषांक का लोकार्पण

( 783 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Aug, 25 15:08

केबिनेट मंत्री ने किया मधुमती पत्रिका के जनजातीय विशेषांक का लोकार्पण

 राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से प्रकाशित साहित्यिक मासिक पत्रिका मधुमती माह अगस्त, 2025 जनजातीय विशेषांक का लोकार्पण गुरूवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया।
राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव एवं प्रबंध संपादक डॉ बसंतसिंह सोलंकी ने बताया कि अरावली ताज रिसोर्ट में आयोजित आदी कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के समापन अवसर पर मधुमती की प्रधान संपादक एवं प्रशासक व संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरानी के निर्देशन में पत्रिका का लोकार्पण हुआ। इस दौरान संपादक मंडल सदस्य डॉ. चन्द्रकांता बंसल, डॉ. आशीष सिसोदिया, डॉ. कीर्ति चूण्डावत, प्रबंध सहयोग राजेश मेहता, सहित टीएडी आयुक्त के. एल. स्वामी, माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ओ.पी जैन, संयुक्त निर्देशक (कृषि) टी.ए.डी अनुराग भटनागर, अतिरिक्त निदेशक (सांखिकी) ज्योति मेहता आदि उपस्थित रहे। डॉ सोलंकी ने बताया कि मधुमती के इस अंक में जनजातीय पंरपरा, लोक गीत, लोक कथा एवं संस्कृति, संवर्द्धन हेतु विशेष सामग्री प्रकाशित की गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.