कोटा रंगीतिका संस्था द्वारा गुरुवार को श्री करनी नगर विकास समिति, गोरधनपुरा के ममता गृह के बाल गृह बच्चों की कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे कक्षा 8 के
दुष्यंत कक्षा , संयुक्त रूप से कक्षा 8 केलक्की पांचाल एवं अंकित मेघवाल एवं कक्षा पांच के तृतीय सिद्धांत को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी स्नेह लता ने अपने उद्बोधन में प्रस्तुत कविताओं की प्रशंसा करते हुए देश भक्त और जिम्मेदार नागरिक बनने को कहा। उन्होंने मन लगा कर पढ़ने को प्रेरित कर कहा कि विद्यार्थी जीवन दोबारा नहीं मिलता है, सपने उनके पूरे होते हैं जो जीवन में लक्ष्य के कर चलते हैं। रंगीतिका की अध्यक्ष रीता गुप्ता ने बताया यह कार्यक्रम मिशन बाल मन तक के अंतर्गत आयोजित किया गया है। ममता गृह की संयोजिका सुमन भंडारी ने बाल गृह के बारे में बताया। महेश पंचोली ने हाड़ोती में गणेश वंदना प्रस्तुत की और बच्चों की कविताओं की अपनी पुस्तकें बच्चीनको भेंट की। रंगीतिका की डॉ. सुशीला जोशी का उनके जन्म दिन पर अभिनंदन किया गया और बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ,शशि जैन, डॉ. इंदु बाला शर्मा एवं रेणु सिंह राधे आदि उपस्थित रहे।