दो दिवसीय एमएसएमई कॉनक्लेव 29 अगस्त से

( 5052 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Aug, 25 15:08


उदयपुर। केन्द्रीय एमएसएमई मंत्रालय व फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इन्डस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त से भैरवगढ़ में निःशुल्क दो दिवसीय एमएसएमई कॉनक्लेव प्रारम्भ होगा। समारोह में पंजीकरण करानें वाले सदस्यों को ही प्रवेश दिया जायेगा।  
फोर्टी की उदयपुर शाखा के अध्यक्ष मनीष भानावत ने बताया कि स्वागत भाषण एमएसएमई मंत्रालय की सहायक निदेशक सुश्री अनिला चौरड़िया, उद्घाटन सत्र में राजस्थान फोर्टी शाखाओं के चेयरमैन प्रवीण सुथार, फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील का संबोधन होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी,विशिष्ट अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन, विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता होंगे। मुख्य भाषण एमएसएमई मंत्रालय के सहायक निदेशक संजय मीणा व राजस्थान फोर्टी शाखाओं के चेयरमैन प्रवीण सुथार का होगा। उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन मनीष भानावत देंगे।
राजस्थान फोर्टी शाखाओं के चेयरमैन प्रवीण सुथार ने बताया कि प्रथम दिन आयोजित होने वाले तकनीकी सत्रो में विक्रेता विकास कार्यक्रम, क्रय आवश्यकताओं, ऑनलाइन विक्रेता नामांकन प्रक्रिया और विक्रेता योग्यता मानदंड पर राष्ट्रीय समिति सदस्य आईसीसी राष्ट्रीय समिति सदस्य भरतपुर के अनुराग गर्ग, आलोक कुमार चौरसिया चित्तौड़गढ़ के आईओसीएल द्वारा, उप महाप्रबंधक, रील, जयपुर के महेन्द्र सिंह,उप महाप्रबंधक (सीएमएम) एनपीसीआईएल के हेमंत कुमार,बीपीसीएल के राजेश गहलोत,ओएनजीसी के प्रबंधक सुनील जौहरे,एफसीआई के डिवीजन मैनेजर, भारतीय खाद्य निगम, उदयपुर के रामफूल मीणा,सिडबी योजना पर अभय कुमार जैन, उप महाप्रबंधक, सिडबी (उदयपुर शाखा),व्यापार प्राप्य छूट प्रणाली (टीआरईडीएस) के कॉर्पोरेट संबंध प्रबंधक (उत्तर), रिसीवेबल्स एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (आरएक्सआईएल) के प्रजय शुक्ला,
एमएसएमई संबंध एवं समाधान पोर्टल के  एमएसएमई मंत्रालय के सहायक निदेशक के संजय मीणा अपेन विचार रखेंगे। उसके बाद खुला सेशन आयोजित होगा। दोपहर बाद उद्योगपतियों की सफलता की कहानी बतायी जोयगी। मंच संचालन फोर्टी के कार्यक्रम कोर कमेटी समन्वयक, मनोज जोशी करेंगे। फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मील सफलता की कहानी कहेंगें।


 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.