जिं़क कौशल कंेद्र में फ्रंट ऑफिस एसोसिएट बैच का श्रीगणेश

( 8066 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Aug, 25 11:08

जिं़क कौशल कंेद्र में फ्रंट ऑफिस एसोसिएट बैच का श्रीगणेश

 

चित्तौड़गढ़। हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत चंदेरिया में संचालित जिंक कौशल केंद्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर फ्रंट ऑफिस एसोसिएट बैच का श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर चंदेरिाया लेड जिं़क स्मेल्टर के सीएसआर हेड सुंदर राज नायडू ने होटल मैनेजमेंट के तहत् फ्रंट ऑफिस एसोसिएट बैच के सभी प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग किट वितरित किये। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिं़क कौशल केंद्र से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा चार इकोफ्रेण्डली गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई।

जिं़क कौशल केंद्र द्वारा विभिन प्रकार के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क चलाये जा रहे हैं। अभी तक जिले के 1281 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है जिनमें से 981 युवा अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस वितीय वर्ष में अब तक 207 अभी तक लाभान्वित हुए हैं, कार्यक्रम के दौरान जिंक कौशल केंद्र के प्रोजेक्ट मेनेजर राज कुमार खत्री, सेंटर मेनेजर अंकुश शर्मा और अन्य स्टाफ मेम्बेर्स एवं छात्र उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.