अपेक्स यूनिवर्सिटी में 29 अगस्त को भव्य स्पोर्ट्स डे का आयोजन

( 6788 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Aug, 25 11:08

अपेक्स यूनिवर्सिटी में 29 अगस्त को भव्य स्पोर्ट्स डे का आयोजन

जयपुर – अपेक्स यूनिवर्सिटी अचरोल में 29 अगस्त 2025 को वार्षिक स्पोर्ट्स डे बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अजीत सिंह होंगे, जो विद्यार्थियों से संवाद (इंटरैक्शन) करेंगे और उन्हें खेलों के माध्यम से अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना के महत्व पर प्रेरित करेंगे।

खेलकूद प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान के खेल जगत में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों और प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को ‘खेलो इंडिया’ अभियान की भावना के अनुरूप प्रोत्साहित करना और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है।

निदेशक का वक्तव्य

विश्वविद्यालय के निदेशक वेदांशु जीनवाल ने कहा कि “अपेक्स यूनिवर्सिटी केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं बल्कि भारत की संगीत, स्किल डेवलपमेंट, खेलो इंडिया पहल, भारतीय ज्ञान परंपरा और इतिहास जैसे क्षेत्रों पर भी गंभीरता से कार्य कर रही है। यहां विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए समय-समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।”

प्रेरक व्याख्यान भी होंगे

स्पोर्ट्स डे के अवसर पर छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे उनमें खेल भावना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और राष्ट्र निर्माण में योगदान का उत्साह जागृत हो


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.