स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता कप लेकसिटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2025 शतरंज टूर्नामेंट 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता चेस इन लेकसिटी द्वारा आयोजित की गई तथा CIL इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस व कैसल माइंड चेस अकादमी के तकनीकी सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। संरक्षक तुषार मेहता ने बताया लेकसिटी (उदयपुर) प्रतियोगिता को तीन समूहों—ग्रुप A (अंडर 5, 7, 9), ग्रुप B (अंडर 11, 13) और ग्रुप C (अंडर 15, 17, 19 एवं सीनियर वर्ग) में विभाजित किया गया। प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन क्रमशः ग्रुप A में पौषिता पालीवाल, ग्रुप B में दर्श राठी एवं ग्रुप C में लव अग्रवाल बने। प्रत्येक ओवरऑल चैंपियन को ₹1700 नगद राशि एवं भव्य ट्रॉफी प्रदान की गई। ग्रुप A में अंडर-5 ओपन वर्ग में धियान जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1100 नगद व ट्रॉफी जीती, वहीं रामनीक सिंह सलूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ₹700 नगद व ट्रॉफी हासिल की। अंडर-5 गर्ल्स में प्रीषा जैन प्रथम रहीं और उन्हें ₹500 व ट्रॉफी मिली, जबकि साहिरा कैसर को द्वितीय स्थान पर ₹400 व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। अंडर-7 ओपन वर्ग में प्रियांश पगारिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1100 नगद व ट्रॉफी हासिल की और लिथिशा शर्मा को द्वितीय स्थान पर ₹700 नगद व ट्रॉफी मिली। अंडर-7 गर्ल्स में त्रिशा चानवाल को प्रथम स्थान पर ₹500 व ट्रॉफी और अजुनी कालरा को द्वितीय स्थान पर ₹400 व ट्रॉफी प्रदान की गई। अंडर-9 ओपन वर्ग में श्रेयांश गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1100 नगद व ट्रॉफी जीती, वहीं अयांश दलाल द्वितीय स्थान पर ₹700 नगद व ट्रॉफी के साथ सम्मानित हुए। अंडर-9 गर्ल्स में देवंशी बहेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ₹500 व ट्रॉफी पाई, जबकि नमिता आसवानी को द्वितीय स्थान पर ₹400 व ट्रॉफी प्रदान की गई। ग्रुप B में अंडर-11 ओपन वर्ग में परम वाधवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1100 नगद व ट्रॉफी जीती और लोरिशा कोठारी को द्वितीय स्थान पर ₹700 नगद व ट्रॉफी से नवाज़ा गया। अंडर-11 गर्ल्स में मोनिष्का साहू प्रथम स्थान पर रहीं और उन्हें ₹500 व ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि आकृति मोटापोथुला को द्वितीय स्थान पर ₹400 व ट्रॉफी मिली। अंडर-13 ओपन वर्ग में वर्णित सिंह चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1100 नगद व ट्रॉफी हासिल की, वहीं हर्ष साहू को द्वितीय स्थान पर ₹700 नगद व ट्रॉफी दी गई। अंडर-13 गर्ल्स में रिया भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹500 व ट्रॉफी और हिमानी छपरवाल को द्वितीय स्थान पर ₹400 व ट्रॉफी प्रदान की गई। ग्रुप C में अंडर-15 ओपन वर्ग में मितांश साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1100 नगद व ट्रॉफी जीती और अनिरुद्ध साहू द्वितीय स्थान पर ₹700 नगद व ट्रॉफी के साथ सम्मानित हुए। अंडर-15 गर्ल्स में तानिश्का कल्याणा को प्रथम स्थान पर ₹500 व ट्रॉफी व निहारिका शेरिन को द्वितीय स्थान पर ₹400 व ट्रॉफी प्राप्त हुई। अंडर-17 ओपन वर्ग में हार्दिक गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1100 नगद व ट्रॉफी और आर्यन अग्रवाल को द्वितीय स्थान पर ₹700 नगद व ट्रॉफी दी गई। सीनियर वर्ग में ज्वलंत प्रताप लढ्ढा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1100 नगद व ट्रॉफी जीती और भव्य गहलोत द्वितीय स्थान पर ₹700 नगद व ट्रॉफी के साथ सम्मानित हुए। सीनियर गर्ल्स वर्ग में दिशा सिसोदिया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और उन्हें ₹500 नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में सभी वर्गों में 3rd से 10th स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल एवं आयोजन समिति के प्रयास से यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर बुध्दिबल सेवा संस्थान द्वारा संचालित चेस इन लेकसिटी के पदाधिकारी संरक्षक तुषार मेहता ,अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ,उपाध्यक्ष डॉ ओम साहू, राजस्थान राज्य संघ के राजेंद्र तेली, एडवोकेट मनीष मोगरा, सचिव विकास साहू ,प्रशिक्षकों में निलेश कुमावत ,कुशल पटेल, दिव्यांशु बाबेल, भावेश पंडियार, सिद्धार्थ जैन, हार्दिक दक, प्रखर चप्पलोत, दिशा सिसोदिया ,मनीष चंडालिया, कपिल साहू, रिचिंन जैन व समस्त पदाधिकारी व सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस के खिलाड़ियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए ने सभी ने बधाई प्रेषित की गई।
इन सभी ने विश्वास जताया कि अगर इसी तरह से हमारे खिलाड़ी नियमित अभ्यास, समर्पण और लगन के साथ खेलते रहेंगे, तो आने वाले समय में वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित करेंगे। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अनुभव प्राप्त करने और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में अपने खेल को निखारने का सुनहरा अवसर बना। आयोजन समिति द्वारा टूर्नामेंट का संचालन अनुशासित एवं सुव्यवस्थित रूप से किया गया, जिसकी सभी प्रतिभागियों और अभिभावकों ने सराहना की। लेकसिटी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिजनों बल्कि पूरे शहर को गर्व हुआ है। सभी सफल खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक मंडल, आयोजक समिति व अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा।
साभार :
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.