जैसलमेर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत मेरा युवा भारत जैसलमेर कार्यालय द्वारा केन्द्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रसार-प्रचार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार, 28 अगस्त को श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजन किया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित प्रशिक्षकों द्वारा संबंधित योजनाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मेरा युवा भारत के पोर्टल पर जाकर विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों इत्यादि का लाभ ले सकते हैं