उदयपुर, जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक मंगलवार शाम को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने उदयपुर की जिला रैकिंग की समीक्षा की। इस बार उदयपुर की रैकिंग 17वीं रही। इस पर कलक्टर ने प्रयासों की सराहना करते हुए उसे नियमित रखने तथा रैकिंग में और अधिक सुधार पर जोर दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला रैकिंग के लिए निर्धारित मानकों पर समेकित रूप से कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने शैक्षिक उन्नयन के लिए भी सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। बैठक में शाला संबलन विद्यालय अवलोकन/टिकिट्स निस्तारण की समीक्षा, प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा, विद्यार्थी की ऑनलाईन दैनिक उपस्थिति एन्ट्री की समीक्षा की गई। साथ ही आधार/जनाधार प्रमाणीकरण, हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण लक्ष्य, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों के समयबद्ध निस्तारण,यू डाइस स्टुडेंन्ट प्रोग्रेस, अपार आईडी जनरेशन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं वर्कबुक वितरण, कार्मिकों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन की स्थिति, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना व मिड डे मिल की अद्यतन स्थिति, जर्जर भवन की अद्यतन स्थिति व डीएमएफटी में लिये गये प्रस्तावों, निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति आदि बिन्दुआें पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने प्रत्येक बिन्दु पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी प्रतिभा गुप्ता, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक चंद्रशेखर जोशी, एडीपीसी ननिहालसिंह, सहायक निदेशक डीईओ माध्यमिक डॉ दिनेश बंसल सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।