विद्यापीठ - इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ आगाज

( 1549 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Aug, 25 10:08

विद्यापीठ - इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ आगाज

उदयपुर / राजस्थान विद्यापीठ के संघटक डिपार्टमेंट ऑफ ट्रैवल टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के नवप्रवेशित बीबीए, बी.बी.ए.टी.टी. के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि कुलपति कर्नल प्रो. शिव सिंह जी सारंगदेवोत, डॉ. मधु मुर्डिया ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित कर किया।
कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर ने विश्वविद्यालय के इतिहास एवं रीति नीति से अवगत कराया। प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढेगे तो कभी असफल नहींे होंगे। आपको जीवन में करना क्या है उसी के अनुसार रोड मेप तैयार करे और इसी दिशा में  आगे बढ़े। आज के युवाओं को ये भी नहीं पता कि उन्हें करना क्या है। सफलता एक दिन में नहीं मिलती है।

प्रारंभ में प्रभारी डॉ. मधु मुर्डिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रोग्राम की जानकारी दी। कार्यक्रम में
जलद आमेटा , उर्वशी माथुर, प्रकाश आचार्य सहित संकाय सदस्य उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.