विभिन्न परीक्षाओं के दौरान निर्देशों की पालना हो

( 580 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Aug, 25 08:08

पंजाबी शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगाः श्री चहल

विभिन्न परीक्षाओं के दौरान निर्देशों की पालना हो

श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय सदस्य श्री हरदीप सिंह चहल ने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये।
श्री चहल मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने गत दिनों जयपुर में आयोजित परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी का कड़ा व कृपाण उतारने को लेकर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया तथा निर्देश जारी किये हैं कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो। श्री चहल ने इस घटना को त्वरित व संवेदनशीलता के साथ लेने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जिलों में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं से पूर्व अधिकारियों को परीक्षार्थियों के लिये जो दिशा-निर्देश है, उनका भली प्रकार से अध्ययन कर आमजन को प्रेस एवं विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी जाये तथा नियम के विरूद्ध कोई भी कार्य या गतिविधि नहीं होनी चाहिए। दिशा-निर्देशों को विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर भी चस्पा किये जाये, जिससे अभ्यर्थी उनका भली प्रकार से अध्ययन कर लेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य में पंजाबी, संस्कृत, उर्दु शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिये सरकार को लिखा गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में शिक्षकों की कमी दूर की जायेगी, जिससे अल्पसंख्यक छात्र अपनी पसन्द का विषय पढ़ सकेंगे।
बैठक में एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, अल्पसंख्यक विभाग के श्री सुखमन सिंह जोहल, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरजेश कांत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.