माँ का नेत्रदान कर बेटियों ने दिया मानवता का संदेश

( 1028 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Aug, 25 08:08

माँ का नेत्रदान कर बेटियों ने दिया मानवता का संदेश

कोटा। जैन गली, रामपुरा निवासी स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई जैन के आकस्मिक निधन के उपरांत उनकी बेटियों चंदारानी, सुलोचना, शांति और हेमलता ने नेत्रदान का संकल्प लेकर समाज में मिसाल पेश की है।

परिवार के दामाद श्री जयकुमार जैन ने शाइन इंडिया फाउंडेशन से संपर्क कर यह पुण्य कार्य संपन्न कराया। परिवार का कहना है कि उनकी माताजी की आँखें अब किसी नेत्रहीन की दुनिया को नई रोशनी देंगी और उनका जीवन संवारेंगी।

जैन परिवार ने सभी से अपील की है कि नेत्रदान जैसे महान कार्य में आगे आएँ और मानवता की सेवा हेतु संकल्पित हों।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.